logo

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी के घर चोरी

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात यशवंत सिंह गोंडा जिले में तीसरी वाहिनी पीएसी में तैनात थे। गोंडा में तैनाती के दौरान वह नगर कोतवाली क्षेत्र के नाथनगर में मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते थे। इस समय उनकी तैनाती मुख्यमंत्री सुरक्षा में है। फिर भी पूरा परिवार गोंडा में रहता है। 26 तारीख की रात्रि अज्ञात चोरों ने इनके सारे कमरों का ताला तोड़कर जेवर और कुछ नगदी लेकर करीब 20 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घर की रखवाली करने के लिए इन्होंने पड़ोस में काम करने वाले पराग दत्त वर्मा को जिम्मेदारी सौंप थी। आज सुबह उन्होंने फोन करके घर पर चोरी होने की जानकारी दिया। उसके बाद हम किसी तरह बाराबंकी से भाग कर यहां पहुंचे हैं। सीएम सुरक्षा में तैनात यशवंत सिंह ने बताया कि बाराबंकी जिले में हमारे घर पर शादी थी। पड़ोस में काम करने वाले वर्मा जी को हमने चाबी दे दिया था। घर की रखवाली करने की जिम्मेदारी सौंप थी। आज सुबह उन्होंने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर पर चोरी हो गई है। उसने बताया कि सुबह हम अपने मालिक को जगाने आए थे। वह चाबी बिस्तर के नीचे रखे हुए थे। इसकी सूचना हमने एसपी साहब को दिया। यहां पहुंच कर देखा तो घर के सभी कमरों के और अलमारी के ताले टूटे थे। अलमारी में कुछ नगद और मेरे पत्नी तथा सासू मां का सामान रखा था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि करीब 20 लाख रुपए का सामान था। फिलहाल सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर नगर कोतवाल डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है। नगर कोतवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके लिए कई टीम में काम कर रही हैं।

4
84 views